लॉयन्स क्लब के संस्थापक मेल्विन जोंस के जन्मदिवस पर नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

लॉयन्स क्लब के संस्थापक मेल्विन जोंस के जन्मदिवस पर नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

मानव सेवा की राह दिखाने वाले अद्भुत प्रेरक व्यक्तित्व के धनी : अभिमन्यु गुप्ता

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में क्लब के संस्थापक मेल्विन जोंस के जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया ,जिसका उद्घाटन जॉन चेयरमैन ला दीपक गोयल ने दीप प्रज्वलित करते हुए बताया कि, अक्टूबर 1917 में लॉ मेल्विन जोंस ने क्लब की स्थापना की थी तथा अब क्लब के उद्देश्य को सार्थक करते हुए 211 देशों में 14:50 लाख लायंस सदस्य दिन-रात मानवता की सेवा कर रहे हैं |

 इस अवसर पर दृष्टिदूत व मंडलीय चेयरमैन लॉ अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, लॉयन मेल्विन जोंस ने विश्व को मानवता की सेवा की राह दिखाई, जिसके कारण विश्वभर में 24 घंटे लायंस दीनहीन व अभावग्रस्त लोगों की सेवा में तत्परता से लगे हैं |कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन संदीप अग्रवाल ने की |

क्लब के सचिव एमजेएफ पंकज गुप्ता ने बताया ,शिविर में डॉ दीपक शर्मा ने 122 रोगियों के नेत्रों की जांच की गई तथा 48 व्यक्तियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु लायंस नेत्र हॉस्पिटल फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली भेजा गया एवं 24 व्यक्तियों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए | डॉ दुष्यंत शर्मा द्वारा 88- व्यक्तियों के ब्लड शुगर की जांच की गई | वहीं जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी को प्रसाद वितरण किया गया | कार्यक्रम में ला आशुतोष मित्तल , अंकित जिंदल ,अजय मित्तल, अनिल गांधी, डॉ रामलाल, डॉ योगेश चौधरी, डॉ प्रदीप नैन ,डॉ कमला अग्रवाल ,संतोष गुप्ता, विभोर जिंदल मनोज गुप्ता ला श्रीपाल वर्मा, अशोक कुमार जय श्रीराम सहित अनेक सदस्यों ने मेल्विन जोंस के दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ ली |