विनायक विद्यापीठ में दो दिवसीय एड्यूफेस्ट का हुआ समापन
विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में चल रहे दो दिवसीय एड्यूफेस्ट का समापन हुआ जिसकी शुरुआत कल डॉ सोमेंद्र तोमर, ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के करकमलों द्वारा की गई थी।
एड्यूफेस्ट के आज दूसरे दिन मुख्य अतिथि संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक इंजीनियर विकास कुमार रहे उन्होंने रीबन काट कर एवं सरस्वती मां के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर आज के एड्यूफेस्ट की शुरुआत की । इस दौरान संस्थान की डीन एकता सिंधु, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा, सभी विभागाध्यक्ष एवं आसपास के क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक - अध्यापिका भी उपस्थित रहे। संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने कीमती समय में से कुछ समय निकाला और विनायक विद्यापीठ में पधारे। इस दो दिवसीय एड्यूफेस्ट में आसपास के क्षेत्र के करीब 25 से भी ज्यादा स्कूलों के कक्षा 12 के करीब 1500 से ज्यादा विद्यार्थियो ने भ्रमण किया और संस्थान में संचालित कोर्सों की जानकारी लेते हुए विशेषज्ञों से चर्चा कर बेहतर भविष्य की संभावना को तलाशा। इस फेस्ट में मिले मार्गदर्शन से विद्यार्थी काफी खुश और संतुष्ट नजर आए। विनायक विद्यापीठ द्वारा आसपास के क्षेत्र के स्कूलों में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल के तीन विद्यार्थियो को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया इसके साथ ही स्कूल से आए प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों- अध्यापिका को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन विद्यार्थियो के लिए विनायक विद्यापीठ के विद्यार्थियो द्वारा एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए गए जिसमे मुख्यत बीबीए विभाग द्वारा स्कोप ऑफ बीबीए, बीसीए विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोबोट, ड्राइवर लेस कार, बी कॉम विभाग द्वारा इंडियन नेवी, डेवलपमेंट ऑफ़ मनी, बीजेएमसी द्वारा सैटेलाइट, बीपीईएस विभाग द्वारा एथलेटिक्स स्टेडियम, वॉलीवॉल ग्राउंड, बीए विभाग द्वारा ताजमहल, गुरुकुल आश्रम के साथ राजगुरु, भगत सिंह, सुखदेव महात्मा गांधी के जीवन पर प्रदर्शनी आयोजित की इसी के साथ बीएससी एवं एमएससी होम साइंस विभाग द्वारा प्रदर्शनी में टेक्सटाइल, विभिन्न प्रकार की इम्यूनिटी बूस्टर मसाले, चटनिया, आचार, हर्बल प्लांट तथा उन्होंने एक विनायक वाटिका बनाई जिसमें विद्यार्थियो द्वारा झोपड़ी बनाकर ग्रामीण दृश्य को दर्शाया, बीएफए विभाग द्वारा प्रदर्शनी में विद्यार्थियो द्वारा बनाई गई विभिन प्रकार की पेंटिंग लगाई एवं इसी के साथ स्वादिष्ट व्यंजन की स्टॉल जिसमें गुलाब जामुन, बंगाली रसगुल्ला, गाजर हलवा, छोला भटूरा, पाव भाजी, चाय-कॉफी, मटर की चाट, टिक्की, ब्रेड टोस्ट इत्यादि थे और मनोरंजन के लिए विभिन्न गेमो का भी आयोजन किया। विद्यार्थियों ने इस एड्यूफेस्ट में खूब मनोरंजन किया।