प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर जनपद मे रहा हर्ष का माहौल,हवन पूजन कर लोगों ने की दीर्घायु होने की मंगल कामना
प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर जनपद मे हवन पूजन के कार्यक्रमों की होड़ रही।साँसद आवास पर भी दिव्य हवन पूजन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
गायत्री शुक्ला
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस पूरे जनपद मे धूम धाम से मनाया गया। जन्म दिवस के इस अवसर पर साँसद डा.सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने आवास साक्षी धाम पर एक दिव्य हवन पूजन का अनुष्ठान किया गया।अनुष्ठान मे लोकप्रिय विधायक पंकज गुप्ता,जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार,जिलाध्यक्षा महिला मोर्चा साधना दीक्षित तथा सैकड़ो कार्यकर्ताओं व जन
सामान्य ने पूजन व आहुतियाँ दे कर प्रधानमंत्री के लंबे निरोगी जीवन की मंगलकामना की।इस दरम्यान वार्ता के दौरान साँसद ने कहा कि मोदी जी के लिए आज हर धर्म के लोगों उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि भारत राष्ट्र और विश्व भर में प्रधानमंत्री के चाहने वालो ने मंदिरों में पूजा अर्चना की है।मुस्लिमो ने मस्जिदों में नमाज पढ़ कर नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की दुआ की है।उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी किसी एक व्यक्ति के नहीं है वह पूरे देश के प्रधानमंत्री होने के साथ ही सारे विश्व के नेता हैं।उनके द्वारा 09 वर्ष के कार्यकाल मे किया गया अविस्मरणीय तथा अप्रतिम विकास उनके अवतारी होने का भान कराता है।साँसद ने आगे कहा कि अध्यात्म के क्षेत्र से पूर्णतया रमे होने के पस्चात् स्वयं उन्हें भी लगता है कि मोदी कोई अवतारी पुरुष हैं और उनका एक ही मंत्र है कि भारत विश्व का प्रथम राष्ट्र बने।पार्टीगत राजनीति से हटकर वह राष्ट्र हित के लिए राजनीति करते हैं।नगर व अन्य विधानसभा क्षेत्रो पर भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हवन पूजन कर प्रसाद व मिष्ठान्न का वितरण़ किया गया।