जिलाधिकारी की कल्पना को लगे पंख-सरैंया वाटिक जनता को समर्पित,भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि को लगी नज़र

ब्यूरो महेंद्र राज (मण्डल प्रभारी)

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की  सकारात्मक सोंच आज उस वक्त साकार हो गई जब विधायक पंकज गुप्ता,जिलाधिकारी,पुलिस कप्तान व अन्य गण़मान्य जनों के बीच मुख़्य अतिथि सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज नें फीता काटकर सरैंया वाटिका का उद्धाटन कर उसे जनता को समर्पित किया।शुक्लागंज में बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के लिए यह मैदान खेलने,टहलने के लिए अच्छा पार्क बनाया गया है।बताते चलें कि उन्नाव में 62.49 लाख की लागत से सरैया वाटिका का निर्माण किया गया है।यह सरैया वाटिका 3000 वर्ग मीटर के उस क्षेत्र मे बनाई गयी है जिस  क्षेत्र पर अवैध कब्जेदारों व भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि जमी हुई थी।इस वाटिका को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।उद्धाटन के अवसर पर तेजस्वी सांसद शुःशासन नियोजित क्रमबद्ध विकास के मुद्दे को ले कर विपक्षी दलों पर जम कर बरसे तथा विकासोन्मुख जनपद मे वरिष्ठतम काँग्रेसी नेताओं को अपने खिलाफ़ चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली।इस मौके पर लोकप्रिय शहर विधायक पंकज गुप्ता,जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सैकड़ो गणमान्य पुरुष,महिलाएँ व बच्चे मौजूद रहे।