सुरक्षित भविष्य के लिए बचत करें, पैसों का निवेश करने में जागरूकता भी जरूरी: अभिमन्यु गुप्ता 

सुरक्षित भविष्य के लिए बचत करें, पैसों का निवेश करने में जागरूकता भी जरूरी: अभिमन्यु गुप्ता 

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में विश्व निवेशक सप्ताह 2024 के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।समापन अवसर पर कार्यशाला का नेतृत्व सिक्योरिटी मार्केट चैनल डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा किया गया । कार्यशाला का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को उनके पैसों के निवेश के प्रति जागरूक करना था, ताकि वह अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित कर सकें। यह कार्यक्रम एनआईएसएम व आदित्य बिरला कैपिटल की ओर से छात्राओं को वित्तीय योजना में निवेश के विभिन्न शीर्षकों को विभिन्न गतिविधियों द्वारा कराया गया । 

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ कमला अग्रवाल द्वारा डॉ अर्चना शर्मा का अभिनंदन कर किया गया।इस दौरान कार्यशाला में डॉ अर्चना शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से निवेश के तरीकों की छात्राओं को जानकारी दी तथा विभिन्न क्विज के माध्यम से छात्राओं तक पहुंचाया गया । जीतने वाली छात्राओं को डायरी और पैन देकर सम्मानित किया गया।निवेश जानकारी संबंधी क्विज में भाग लेते हुए छात्राओं को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त कराए गए । कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को  कार्यशाला के विभिन्न स्रोतों की जानकारी देते हुए कॉलेज उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और सुरक्षित निवेश के टिप्स दिए। 

कार्यशाला में महाविद्यालय की डॉ निर्मला गौतम श्रीमती शिल्पा वर्मा डॉ शमा परवीन डॉ राखी अग्रवाल श्रीमती ममता आर्य, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती ममता एवं प्रवीण कुमार, संजय सैनी, प्रेमवती, राम किशोर आदि सभी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।