आर्य शोभायात्रा के जरिये त्रिदिवसीय वेद प्रचार अभियान की सफलता का आह्वान

••अब इस मुहिम को कोई नहींं रोक सकेगा,हम बदलेंगे-देश बदलेगा: रवि शास्त्री

आर्य शोभायात्रा के जरिये त्रिदिवसीय वेद प्रचार अभियान की सफलता का आह्वान

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

शबगा बागपत।आर्य समाज शबगा द्वारा पूरे गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई तथा जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के मंत्री रवि शास्त्री के नेतृत्व में हम बदलेंगे -देश बदलेगा के जोरदार नारे लगाए गए। उन्होंने आह्वान किया कि,सब मिलकर अच्छे÷ राष्ट्र का निर्माण करें। समाज में जहर फैला रही बुराइयों को मिलकर दूर करें। वक्ताओं ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि,युवा पीढ़ी विकारों की ओर आकर्षित हो रही है , लेकिन कहा गया कि, घबराने की जरूरत नहींं, क्योंकि विद्वानों के प्रवचन से ही दिशा परिवर्तन अभी भी संभव है।

दिनांक 28 से 30 अक्तूबर तक आयोजित हो रहे वेद प्रचार सम्मेलन का आर्य समाज शबगा में लगन, जोश और उत्साह के साथ ही हर छोटे बड़े की साझेदारी आज बड़ी संख्या में देखी जब शोभा यात्रा आरंभ हुई । बच्चों के द्वारा शोभायात्रा के दौरान नारे लगाए गए। भारत माता की जय; देश के अमर शहीदों की जय ; बाप शराब पिएगा बेटा भूखा मरेगा; छोड़ दो भाई छोड़ दो: शराब पीना छोड़ दो के नारे आकाश में गुंजायमान होने लगे।

इस अवसर पर आचार्य धर्मवीर आर्य , डॉ कृष्णपाल सिंह, राजेंद्र सिंह आर्य ,  राजवीर आर्य, चंद्रपाल सिंह आर्य , सुनील आर्य, संजीव आर्य, चौधरी तेज सिंह आर्य, मा रामपाल सिंह ,सुखबीर सिंह आर्य, प्रदीप कुमार त्यागी, मा बिट्टू आर्य आदि का विशेष सहयोग रहा। वहीं आर्य वीरांगना दिव्या, समीक्षा आर्य, तुलसी सहित सैकड़ों बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने भाग लेकर  कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।जिला सभा कोषाध्यक्ष कपिल आर्य, अधिष्ठाता संजीव आर्य गुरुकुल कुरुक्षेत्र द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए भी आह्वान किया गया।