वृहद रोजगार मेले में 41 कंपनियों ने लिया हिस्सा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुमारी जागृति अवस्थी(आई ए एस) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,मेरठ व तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि कुमारी जागृति अवस्थी व तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया। अपने संबोधन में डॉक्टर मेघराज सिंह ने कहा की जागृति अवस्थी ने पूरे भारत में यूपीएससी परीक्षाओं में दूसरा स्थान प्राप्त कर देश का व बेटियों का नाम रोशन किया था विद्यालय को समय समय पर मैडम का साथ व सानिध्य मिलता रहता है यह विद्यालय का सौभाग्य है। अपने संबोधन में शशी भूषण उपाध्याय ने कहा की सेवायोजन विभाग द्वारा यह रोजगार मेला लगाया गया है जिसके माध्यम से बेरोजगार बच्चों को रोजगार मिलेगा जिन पचास कंपनियों ने रोजगार के लिए मेरठ को चुना है उनका भी धन्यवाद व्यक्त करते हैं। मुख्य अतिथि जागृति अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा की ए एस इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नए मुकाम हासिल कर रहा है तथा रोजगार मेला लगा कर एक नई उपलब्धि हासिल की है रोजगार मेले के माध्यम से बच्चों को रोजगार मिलेगा तथा कई घर रोशन होंगे हम एस इंटर कॉलेज प्रबंध समिति का आभार व्यक्त करते हैं। अपने संबोधन में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने कहा की कॉलेज में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करता हूं जागृति मैडम ने यूपीएससी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जहां एक और देश का नाम रोशन किया है वहीं बेटियों का भी मान बढ़ाया है,माध्यम शिक्षा में पहली बार इस तरह का रोजगार मेला आयोजित किया गया है यह हमारा का सौभाग्य है। तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने कहा की रोजगार मेले के आयोजन से क्षेत्र का मान बढ़ा है तथा चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान लगभग 38 कंपनियों ने तीन से चार हजार बच्चों के इंटरव्यू लिए तथा नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान शशी भूषण उपाध्याय(सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय,मेरठ),सचिन चौधरी जिला रोजगार अधिकारी मेरठ,जिला सेवायोजन अधिकारी बुलंदशहर आशीष सिंह,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कौशिक,प्रबंधक पवन रस्तौगी,प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह,शैवाल दुबलिश,राजेंद्र चौहान,सुनील राजवंशी आदि मोजूद रहे।