मीरापुर विधानसभा में सामाजिक समरसता के साथ वोट से रालोद को दिलाएं ऐतिहासिक जीत: डॉ सुभाष गुर्जर

मीरापुर विधानसभा में सामाजिक समरसता के साथ वोट से रालोद को दिलाएं ऐतिहासिक जीत: डॉ सुभाष गुर्जर

••गोवर्धन पूजा में हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

मुजफ्फरनगर।मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में रालोद की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए बागपत के जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर प्रमुख ने गुर्जर बहुल गांव सिकन्दरपुर में पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल आदि ने सामाजिक समरसता के संदेश के साथ रालोद गठबंधन प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाया। 

इस अवसर पर मैनपाल प्रधान के आवास पर गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने भाग लेकर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया।वहीं डॉ सुभाष गुर्जर ने 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में रालोद गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती मिथलेश पाल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि, रालोद पार्टी हमेशा सामाजिक समरसता को प्राथमिकता देती है। पार्टी सुप्रीमो का स्पष्ट रुख है कि, सत्ता में रहते हुए भी जनहित और सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत किया जाए। बताया कि,केवल उन्होंने ही ठेली-खोमचे वाले छोटे व्यापारियों की आवाज बनते हुए 'नेम प्लेट' पर सरकार के निर्णय का विरोध किया, जिससे आम जनता को राहत मिले। 

मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी ने कहा कि हमारी परंपरा हमेशा से सभी धर्मों को साथ लेकर चलने और एकजुट होकर त्यौहार मनाने की रही है। इसी परंपरा के तहत आज गोवर्धन का त्यौहार हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।  पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने रालोद सुप्रीमो की युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, पार्टी का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि रालोद सरकार का लक्ष्य है कि हर युवा कौशल विकास मिशन के तहत उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सके। ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा और कुशल कारीगरों के प्रशिक्षण केंद्र खोलकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के युवा तकनीकी रूप से सशक्त बनें और रोजगार के अवसर पाएं। 

इस दौरान रालोद के समर्थन में माहौल बनाते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि रालोद गठबंधन केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और विकास का प्रतीक है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि यदि रालोद गठबंधन सत्ता में आता है, तो क्षेत्र में विकास और भाईचारे का नया युग शुरू होगा। इस मौके पर राजीव चेयरमैन, संसार सिंह डायरेक्टर, विनोद सरपंच, समोद कुमार, ओमवीर सिंह चेयरमैन, अरशद अंसारी, आस मोहम्मद, कदम सिंह, शिवकुमार, महकपाल सिंह, कर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।