भट्ठे पर दफ्तर बना रहे मजदूरों पर लेंटर गिरा, 1 की मौत आधा दर्जन घायल
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत। तहसील क्षेत्र के छपरौली ब्लॉक अंतर्गत लूंब गांव में भट्टे पर दफ्तर बना रहे कर्मचारियों व मजदूरों पर भरभरा कर गिरा लेंटर। लेंटर के नीचे दबने से एक की मौत व 6 घायल।
लूम्ब- हेवा मार्ग पर स्थित लूम्ब गांव के रहने वाले महीपाल सिंह का शिव ट्रेडर्स नामक ईंट भट्ठे पर दफ्तर बनाने का काम कर रहे 7 मजदूर मकान की दीवार समेत लेंटर गिरने पर उसके नीचे दब गए , जिसमें 45 वर्षीय माजिद पुत्र इस्लाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को छपरौली सीएचसी भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल व बड़ौत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
भट्टे पर दफ्तर बना रहे गांव के ही बलराज मिस्त्री, माजिद, सोनू, छोटू, रोजूद्दीन, मौसम, मोसीन व विकास भट्ठे पर बने एक कमरे पर चढ़कर काम कर रहे थे, तभी मकान की एक दीवार लिंटर समेत भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे सभी दब गए और घायल हो गये। वहीं बताया गया कि, लेंटर में कोई पिलर न होने के कारण मजबूती नहीं बन पाई और वह भरभरा कर मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिसमें माजिद की मौत हो गई तथा आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये, जिनका उपचार चल रहा है।