लोनी की कालोनियों में दूषित पेयजल आपूर्ति पर नहीं गया अधिकारियों का ध्यान, 22 को धरना प्रदर्शन की चेतावनी

लोनी की कालोनियों में दूषित पेयजल आपूर्ति पर नहीं गया अधिकारियों का ध्यान, 22 को धरना प्रदर्शन की चेतावनी

संवाददाता ऋषभ तोमर

लोनी गाजियाबाद ।कस्बे के वार्ड नंबर 10 में लोगों को गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान होना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत स्थानीय नगर पालिका परिषद लोनी से की है, इसके बावजूद भी पिछले पांच दिन से समस्या जस  की तस बनी हुई है । कॉलोनीवासियों  ने 22 नवंबर तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति न होने पर नगर पालिका परिषद पर प्रदर्शन करते हुए घेराव करने की चेतावनी दी है। 

परमहंस विहार व राजीव गार्डन वार्ड नंबर 10 के पूर्व सभासद जितेंद्र कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, नगर पालिका परिषद लोनी द्वारा रूपनगर क्षेत्र में नई पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है । वहां से ही परमहंस विहार व राजीव गार्डन कॉलोनी में पानी की आपूर्ति की जाती है । पिछले 5 दिनों से पानी में गंदगी और कीड़े निकल रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो रहा है । इसकी जानकारी नगर पालिका परिषद लोनी के अधिशासी अधिकारी को दिए जाने के बावजूद अभी तक भी दूषित पेयजल आपूर्ति के कारणों का पता नहीं लगाया गया ,जिस कारण कॉलोनी वासियों को गंदे पानी से ही अपना काम चलाना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि, पानी के पाइप टूटने के कारण उसमें मिट्टी जा रही है और उससे पानी की सप्लाई में दिक्कतें आ रही है । पिछले 5 दिन से दूषित पानी की आपूर्ति लगातार जारी है ,लेकिन इसे ठीक करने की तरफ नगर का पालिका परिषद का कोई ध्यान नहीं गया । लोगों का कहना है कि,काले व गंदे पानी से बदबू आती है, जिससे कालोनी में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।इसके विरोध में वार्ड नंबर 10 के पूर्व सभासद जितेंद्र कश्यप के नेतृत्व में 22 नवंबर को नगर पालिका परिषद पर प्रदर्शन करते हुए घेराव किया जाएगा।