वाणिज्य कर विभाग को धोखे में रखकर आनलाइन पंजीकरण कराने वाले व्यापारियों के विरुद्ध हो कार्रवाई
••डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को श्रमिक यूनियन ने लिखा पत्र
•• नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्यरत श्रमिकों को मिले साप्ताहिक छुट्टी
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत।बिना औपचारिकता पूरी किए तथा वाणिज्य कर विभाग को भी धोखे में रखकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आनलाइन पंजीकरण कराने वाले तथा नियमों को ताक पर रखकर बुधवार के साप्ताहिक अवकाश की अनदेखी कर दुकान खोलने वाले व्यापारियों के विरुद्ध विभागीय चाबुक चलाने की मांग को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य को लिखा पत्र।
नगर में साप्ताहिक अवकाश घोषित बुधवार को किए जाने की मांग को लेकर श्रमिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा है।उन्होंने बताया कि, नगर मे साप्ताहिक अवकाश बुधवार को घोषित होने के बावजूद नगर में दुकान खोली जाती हैं। इतना ही नहींं, बड़ौत नगर में तमाम नियमों को ताक पर रखकर तथा वाणिज्य कर विभाग लखनऊ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर ,सातों दिन दुकान खोलने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त किया जाए।कहा कि, दुकानदारों के लाइसेंस की जांच हो तथा नियम विरुद्ध मिलने पर उसे तत्काल निरस्त करने का काम किया जाए ।
डिप्टी सीएम मौर्य से यह भी मांग की गई है कि, बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश लागू कराने का काम सख्ती से लागू हो, ताकि श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश मिल सके।
बताया कि, वर्तमान में नगर के ज्यादातर दुकानदार सभी नियमों को ताक पर रखकर दुकान खोल रहे हैं, ऐसे में श्रमिकों को अवकाश दिलाने का कष्ट किया जाए । उन्होंने साप्ताहिक अवकाश दिलाने की मांग की।