बरसों से लम्बित मांगों की अनदेखी पर आक्रोशित उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 2 दिसम्बर से जेल भरो आंदोलन की तैयारी

बरसों से लम्बित मांगों की अनदेखी पर आक्रोशित उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 2 दिसम्बर से जेल भरो आंदोलन की तैयारी

••प्रदेश में तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण, पुरानी पैंशन बहाली व चिकित्सा सुविधाओं की मांगें हैं प्रमुख

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बड़ौत। बरसों से लम्बित समस्याओं के निराकरण व समय समय पर दिए गए ज्ञापनों के माध्यम से रखी गई मांगों पर भी सरकार द्वारा कोई निर्णय न लिए जाने से आक्रोशित माध्यमिक शिक्षक संघ ने 2 दिसम्बर से जेल भरो आंदोलन की तैयारी तेज कर दी है।

संगठन के प्रान्तीय संरक्षक मण्डल के सदस्य स्वराज पाल दुहूण के बडौत स्थित आवास पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि ,आन्दोलन को सफल बनाने के लिए जनपद के शिक्षकों से उनके विद्यालयों में सम्पर्क हो और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ ले जाया जाय।बताया कि, संगठन लम्बे समय से अपने 19 सूत्रीय मांग पत्र के लिए आन्दोलनरत है।जुलाई 24 में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर तथा 9 अगस्त को प्रदेश भर के संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों पर धरना देने के बाद चेतावनी धरने के रुप में गत 22 अक्टूबर को शिक्षा निदेशक माध्यमिक के लखनऊ स्थित कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया था।इसके बाद भी सरकार द्वारा संगठन की मांगों पर कोई भी संज्ञान न लिए जाने के कारण आगामी 2 दिसम्बर से शिक्षक समाज अब जेलों को भरेगा।

संगठन की प्रमुख मांगों में, पुरानी पैंशन बहाली,असहायिक विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य का समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण, चिकित्सीय सुविधा आदि हैं। तय किया गया कि, बिना किसी देरी के संगठन के पदाधिकारी जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सम्पर्क कर शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलने के लिए तैयार करने का कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे। बैठक में कोमबीर सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह तोमर, ज्ञानेंद्र सिंह तोमर, राजेन्द्र सिंह तोमर,कंवर पाल सिंह ने भी विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता डा राजबीर सिंह व संचालन जिला मंत्री हरेंद्र नाथ सहाय ने किया।