सैनी महापंचायत संगठन लड़ेगा शहीद अनुज सैनी के सम्मान की लड़ाई

सैनी महापंचायत संगठन लड़ेगा शहीद अनुज सैनी के सम्मान की लड़ाई

- सैनी महापंचायत संगठन प्रतिनिधि मंडल ने की शहीद के परिजनों से मुलाकात

सहारनपुर। सैनी महापंचायत संगठन जिला कार्यकारिणी सहारनपुर के प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2020 में राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीद अनुज सैनी निवासी गांव सैदपुर सरसावा के परिजनो से मुलाकात की। परिजनों से सरकार द्वारा शहीद के सम्मान में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। सरकार द्वारा कोई सहयता अभी तक न दिये जाने पर संगठन द्वारा शहीद के परिजनो को हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया गया। 
     रविवार को सैनी महापंचायत संगठन के जिला कार्यकारी से जुड़े कार्यकर्ता शहीद अनुज सैनी के परिजनों से मिले।परिवार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की सरकार के द्वारा शहीद के सम्मान में शहीद स्मारक ,शहीद द्वार आदि कुछ भी कार्य नहीं किया गया। जिससे कि क्षेत्र के युवा प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे बढे ।शहीद परिवार  3 वर्षों से निरंतर सरकारी विभाग के चक्कर लगा रहा है लेकिन सरकार के द्वारा शहीद परिवार की बात को नहीं सुना जा रहा है। सैनी महापंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष सहारनपुर अंकुर सैनी ने परिवार को आश्वासन देते सैनी महापंचायत संगठन के द्वारा शहीद के सम्मान में हर संभव लड़ाई लड़ने के निर्णय से अवगत कराया और साथ ही साथ  शहीद परिवार को विश्वास दिलाया कि सैनी महापंचायत संगठन परिवार शहीद के सम्मान में आपके साथ खड़ा है। इस मौके पर संगठन के प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश सुखदेव सैनी जिला महासचिव सुबोध सैनी, जिला उपाध्यक्ष अंकुर हरपाल, जिला संरक्षक संजीव सैनी, कोसाध्यक्ष शुभम  सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सैनी, महासचिव सोनू  सैनी, सदस्य योगेश सैनी , ब्लॉक उपाध्यक्ष अक्षय सैनी व प्रदीप सैनी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय सैनी,नीरज  सैनी, अक्षय सैनी आदि मौजुद रहे।