चित्रकूट -थाना रैपुरा पुलिस द्वारा 04 वर्षीय बच्ची को सकुशल परिजन के सुपुर्द किया।

चित्रकूट -थाना रैपुरा पुलिस द्वारा 04 वर्षीय बच्ची को सकुशल परिजन के सुपुर्द किया।

अपनी बच्ची से मिल माता-पिता के चेहरे पर लौटी मुस्कान

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में वरि0उ0नि0 थाना रैपुरा उ0नि0 श्री शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रोडवेज बस में मिली 04 वर्षीय बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया । अपनी बच्ची से मिल परिजनों के माता-पिता के चेहरे पर लौटी मुस्कान । 

बताते चलें कि दिनांक 17.01.2023 को दिन में समय करीब 12:00 बजे रोडवेज जीरो रोड बस संख्या यूपी 70 बीटी 8216 जो प्रयागराज से बांदा आ रही थी, के कंडक्टर श्री आनंद कुमार पांण्डेय तथा चालक अश्वनी कुमार करीब 20/25 महिला पुरुष सवारियों के साथ थाना उपस्थित आकर एक करीब 04 वर्ष की छोटी बच्ची को थाना स्थानीय पर सुपुर्द करते हुए बताया गया कि यह बच्ची लालता रोड या मऊ कस्बे से बस में चढ़ी है । बस के अंदर उक्त बच्ची के रोने पर जानकारी की गई तो बस में इसके कोई भी परिजन मौजूद नहीं थे। कंडक्टर की इस सूचना पर तत्काल सक्रिय होकर थाना प्रभारी रैपुरा मय पुलिस बल के प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ से संपर्क कर तथा आसपास के गांव के ग्राम प्रधान व अन्य लोगों से संपर्क कर बच्ची के माता-पिता की तलाश की गई तो पता चला कि उक्त बच्ची के माता-पिता लालता रोड मऊ के रहने वाले हैं जिनको जरिए मोबाइल सूचना देकर बुलवाया गया तथा बच्ची द्वारा अपने पिता व परिजनों को पहचान के उपरांत परिजन द्वारा उक्त बच्ची जिसका नाम अनमोल शुक्ला उर्फ नव्या पुत्री शिव गोविंद शुक्ला बताया तथा सड़क किनारे मकान होने के कारण गलती से बस में बच्ची के चढ़ने के बारे में भी बताया गया । अपनी बच्ची से मिल परिजनों के चेहरों में लौटी मुस्कान थाना रैपुरा पुलिस टीम एवं चित्रकूट पुलिस को दिया धन्यवाद ।