चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज देवांगना हवाई पट्टी का औचक निरीक्षण किया।
हवाई पट्टी का 10 फरवरी तक हर हाल में निर्माण कार्य कराएं पूरा। डीएम
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दिए सख्त दिशानिर्देश।
जिलाधिकारी ने एप्रोच रोड के निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं राइट्स संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए 10 फरवरी 2023 तक प्रत्येक दशा में टर्मिनल बिल्डिंग तक जीएसबी डलवा कर सड़क मार्ग में आने जाने का निर्माण कराया जाए, एयरपोर्ट अथॉरिटी व राइट्स संस्था के अधिकारियों ने बताया कि 500 मीटर बाउंड्री वाल का कार्य पूर्ण हो गया है शेष पर तेजी से कार्य कराया जा रहा है इसके साथ ही साथ एप्रोच रोड में भी तेजी से कार्य हो रहा है जो समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जाएगा, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि एयरपोर्ट पर जो वोल्टेज की समस्या है उसको देखकर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराएं, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड श्री सत्येंद्र नाथ को निर्देश दिए कि जो एप्रोच रोड का निर्माण हो रहा है उसके किनारे के लिए तार फेंसिंग व स्ट्रीट लाइटिंग का प्रस्ताव बनाकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को उपलब्ध कराएं ताकि उक्त प्रस्ताव नागरिक उड्डयन को स्वीकृति हेतु भेजा जा सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, विद्युत आर यस वर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं राइट्स संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।