चित्रकूट-बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल हुए स्काउट गाईड व रेंजर।

चित्रकूट-बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल हुए स्काउट गाईड व रेंजर।

चित्रकूट: प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जिला मुख्य आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की देखरेख में रविवार को चित्रकूट इण्टर कॉलिज कर्वी में भारत स्काउट और गाइड ज्ञान प्रतियोगिता (बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता) 2023-24 आयोजित की गई। जिसमें स्काउट गाइड व रेंजर संवर्ग में कुल 61 आवेदकों के सापेक्ष 44 स्काउट, गाइड व रेंजर ने प्रतिभाग किया। 

    प्रतियोगिता में कृषक इण्टर कॉलिज भौंरी, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इण्टर कॉलिज सीतापुर, चित्रकूट इण्टर कॉलिज कर्वी, जनसेवा इण्टर कॉलिज कर्वी, रतन नाथ इण्टर काॅलिज रसिन, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेड़ी पुलिया की छात्र-छात्राएं शामिल हुई। परीक्षा संपादन व मूल्यांकन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चैहान सहित जिला गाइड कमिश्नर कमला साहू, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रेमचंद, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड आराधना सिंह, जिला सचिव सुरेश प्रसाद, जिला संगठन कमिश्नर गाइड शहनाज बानो, जिला ट्रेनिंग काउंसलर हरिहरनाथ सिंह, पूर्व जिला सचिव मइया दीन पटेल, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट मोहनलाल दीन, सहायक सचिव लालमन व स्काउट मास्टर रमेश कुमार राय, विनोद कुमार सरोज, दिनेश सिंह, जानकी शरण, ललित कुमार यादव आदि का योगदान रहा। स्काउट संवर्ग में सत्यम जनसेवा इण्टर कॉलिज कर्वी प्रथम, रामदयाल जन सेवा इण्टर काॅलिज कर्वी द्वितीय एवं आशीष कुशवाहा पोद्दार इण्टर कॉॅलिज सीतापुर तृतीय रहे। गाइड संवर्ग में कृषक इण्टर कॉलिज भौंरी की छात्राएं प्रेरणा यादव प्रथम, अंजली द्वितीय, सोनू देवी तृतीय रही। इसी प्रकार रेंजर संवर्ग में गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय की आंचल जायसवाल प्रथम, तनूजा श्रीवास्तव द्वितीय, प्रियंका मिश्रा तृतीय स्थान पर रही।