गढ़ीपुख्ता सहकारी समिती में सभापति व उपसभापति पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

गढ़ीपुख्ता सहकारी समिती में सभापति व उपसभापति पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

गढ़ीपुख्ता सहकारी समिती में सभापति व उपसभापति पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जिसमे दोनों पदों पर मतदान की नौबत ही नहीं आई। सभापति और उपसभापति के दोनों पदों के लिए एक-एक उम्मीदवार की ओर से ही नामांकन कराए जाने की वजह से वे निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

निजी संवाददाता शादाब  चौहान 

 रविवार को किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गढ़ी पुख़्ता कार्यालय पर सभापति पद के लिए दुल्ला खेड़ी से मनोज राणा और उपसभापति के लिए ग्राम हींड से मोहम्मद अली ने नामांकन दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने के समय सीमा समाप्त होने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।  जानकारी के अनुसार गढ़ी पुख़्ता  सहकारी समिति में 18 गांव आते हैं। जिसमें पहले ही 3 गांव संचालक निर्विरोध घोषित कर दिए गए थे, वही  चुनाव के दौरान 9 संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए। बाकी 6 संचालकों में मतगणना करा कर निर्वाचित किए गए। वहीं दुल्ला खेड़ी से मनोज राणा को सभापति पद पर निर्विरोध घोषित कर दिया गया। मनोज राणा के निर्विरोध होने पर उनके समर्थकों ने मिठाईयां खिलाकर व फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वही उपसभापति  के लिए ग्राम हिन्ड से मोहम्मद अली को निर्विरोध चुना गया। निर्विरोध चुने जाने पर मोहम्मद अली अपने समर्थकों के साथ पूर्व सांसद अमीर आलम खां से आशीर्वाद लेने पहुंचे। जहां अमीर आलम ने उनको अपना आशीर्वाद देकर आगे की रणनीति बनाकर मेहनत और इमानदारी के साथ कार्य करने को की बात कही।