मां बेटी की मौत पर दुख जताने पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष

मां बेटी की मौत पर दुख जताने पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
 गत 22 सितंबर को जहरीले पदार्थ से हुई थी मां बेटी की मौत
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में जहरीले पदार्थ से मां बेटी की मौत हो गई थी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।
थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी इस्तखार ने गांव के ही मजाहिर से मकान खरीदा था। आरोप है कि मजाहिर पैसे लेने के बाद मकान खाली नहीं कर रहा था। गत 22 सितंबर को इस्तकार की पत्नी फुरकाना अपनी बेटी नबिया के साथ मजाहिर के घर बात करने के लिए गई थी। पीड़ित का आरोप है कि मजाहिर ने अपने परिवार के कई लोगों के साथ मिलकर पीड़ित की पत्नी और बेटी को जहरीला पदार्थ दिया था। जिसके चलते दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में पीड़ित इस्तकार ने ग्राम प्रधान पति सहित मज़ाहिर, रफाकत, आबिद, जहूर और  जहूरा के खिलाफ अपनी पत्नी और बेटी की जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने की तहरीर दे दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में मजाहिर, रफाकत, आबिद और जहूर को जेल भेज दिया था। मामले में ग्राम प्रधान पति और महिला जहूरा फरार चल रहे हैं। मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान गांव गढ़ी दौलत पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की मनीष चौहान ने एसपी से फोन पर वार्ता करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि शीघ्र ही दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।