चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया तो पुलिस करेगी कार्रवाई बोले नवनियुक्त थानाप्रभारी अजयवीर

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया तो पुलिस करेगी कार्रवाई बोले नवनियुक्त थानाप्रभारी अजयवीर

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया तो पुलिस करेगी कार्रवाई

थानाभवन- निकाय चुनाव को लेकर थानाभवन थाना प्रांगण में नवनियुक्त थाना प्रभारी ने क्षेत्र की जनता एवं संभावित प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाकर चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने की सभी से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। कोई भी प्रत्याशी ऐसा बिल्कुल भी ना करें कि हमें प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़े। चुनाव के दौरान आम जनता भी पुलिस को सहयोग करने का काम करें और आपसी मनमुटाव को भुलाकर  अपने पसंद के प्रत्याशी को बेझिझक होकर मतदान कर सकती है, लेकिन शांति व्यवस्था बनाए रखने का सभी लोग प्रयास करें। अन्यथा पुलिस को मजबूर होकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुसार शस्त्र धारक अपने शस्त्र थाने में समय से जमा करा दें। थाने में पहुंचे क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं संभावित प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने विचार इस बैठक में लोगों से साझा करते हुए कहा कि हम या विश्वास दिलाते हैं कि पुलिस प्रशासन को किसी शिकायत का मौका नहीं आने देंगे। वही नवनियुक्त थाना प्रभारी अजयवीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना उनका प्रथम लक्ष्य है वही निकाय चुनाव को निष्पक्ष रूप से वह संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक व्यक्ति बिल्कुल निष्पक्ष होकर पुलिस के सामने अपनी परेशानी रख सकता है। किसी भी पीड़ित की हर संभव न्याय उचित मदद की जाएगी। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि निकाय चुनाव में गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस ऐसी कार्रवाई भी करेगी की जिंदगी भर कभी गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे। इस दौरान जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक निवर्तमान चेयरमैन अब्दुल गफ्फार दीपांशु उर्फ लवी राणा उपेंद्र अग्रवाल देवेंद्र शर्मा बॉबी अरोड़ा इसरार प्रधान इकबाल सैफी यासीन प्रधान मोहम्मद अहमद अर्जुन सैनी मनोज कुच्छल महबूब अहमद अंसार राणा अनिल धारा रविंदर शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।