वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा बरामद

चौसाना । विगत महीने गोकशी के दौरान पकडे गये गैंगस्तर के वांछित को पुलिस ने ऊन तिराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी मिला है। कैराना पुलिस को भी वांछित की तलाश थी। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव जिजौला में विगत माह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोकशी करते हुये आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें इकबाल पुत्र लीलू उर्फ यासीन निवासी जिजौला फरार चल रहा था। इकबाल पर पूर्व मे भी कई मुकदमें दर्ज है। चौसाना पुलिस ने ऊन तिराहे से वांछित इकबाल को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी मिला है। पुलिस ने बताया कि कैराना पुलिस ने भी कई बार दबिश दी लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वांछित इकबाल को गिरफ्तार कर जैल भेज दिया है। चौकी प्रभारी सचिन पुनिया ने वांछित की गिरफ्तारी के सम्बंध में जानकारी दी है।