डीएम ने राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की, मचा हडकंप
चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित मिले तो होगी कार्रवाईः जसजीत कौर

शामली। डीएम जसजीत कौर ने मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इस दौरान डीएम ने विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में दवाईयां व मरीजों को मिल रहे उपचार के संबंध में भी चिकित्सकों से जानकारी ली तथा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।  जानकारी के अनुसार डीएम जसजीत कौर मंगलवार को अचानक राजकीय चिकित्सालय में निरीक्षण को पहुंच गयी। डीएम को देखते ही अस्पताल में हडकंप मच गया। डीएम ने सबसे पहले अस्पताल के चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच करते हुए अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। डीएम ने आंखों की जांच करने वाले चिकित्सक के कक्ष में पहुंचकर मरीजों के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें उचित उपचार दिए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी चिकित्सकों को कडे निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन अपने कक्ष में बैठकर मरीजों की जांच कर उनका उपचार करें, अगर कोई भी चिकित्सक अपनी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अस्पताल के अन्य कक्षों का निरीक्षण करते हुए पर्याप्त साफ सफाई रखने व अस्पताल आने वाले मरीजों के उचित उपचार व दवाईयों की उपलब्धता रखने के भी निर्देश दिए।