नगर पंचायत के पास पौने दो करोड़ रुपए फण्ड मौजूद

नगर पंचायत के पास पौने दो करोड़ रुपए फण्ड मौजूद

पुलिस की मौजूदगी में बोर्ड बैठक गहमागहमी के बाद शांतिपूर्ण संपन्न

- नगर पंचायत का ₹13करोड़ का अनुमानित बजट तैयार किया गया

- नगर पंचायत के पास पौने दो करोड़ रुपए फण्ड मौजूद

- डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं शुल्क वसूली का मामला 3 महीने के लिए टला

थानाभवन- नगर पंचायत की बोर्ड बैठक पुलिस की मौजूदगी में गहमागहमी के बाद शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। बोर्ड बैठक में पहुंचे सभासद गणों ने अपने अपने वार्ड में सड़क बिजली पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अपने प्रस्ताव पत्र सौंपकर कस्बे में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराने की मांग की। नगर पंचायत ने ₹13करोड़ का अनुमानित सालाना बजट तैयार कर शासन को भेजने के लिए तैयार किया।
निकाय चुनाव होने के बाद नगर पंचायत थानाभवन में बोर्ड की पहली बैठक आहूत की गई एक दिन पहले ही नगर पंचायत में बोर्ड बैठक में महिला सभासद एवं महिला अध्यक्ष की जगह उनके पतियों के द्वारा बैठे जाने को लेकर शासन के आदेश पर अधिशासी अधिकारी ने पुलिस से सुरक्षा बल की मांग करते हुए चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जगह अन्य लोगों के बैठने पर रोक लगा दी थी। इसी के चलते बोर्ड बैठक में हंगामा होने की आशंका बनी थी, लेकिन शनिवार के दिन 3:00 बजे नगर पंचायत थानाभवन में बोर्ड बैठक नगर पंचायत अध्यक्षा मुशयदा बेगम के नेतृत्व में शुरू हुई। जिसमें थानाभवन के 17 वार्ड सभासदों ने बोर्ड बैठक में उपस्थित रहकर अपने अपने वार्ड में बिजली पानी सड़क एवं अन्य कई सुविधाओं को लेकर करोड़ों रुपए के प्रस्ताव रखें। वही वार्ड सभासद कन्हैया सैनी उर्फ विशाल  सैनी ने संत बूढ़ा बाबू तालाब में धार्मिक आस्था को लेकर तालाब में भोले शंकर की मूर्ति स्थापित करने एवं संत बूढा बाबू तालाब का सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव रखा जबकि सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी की गई। जिसको सभी वार्ड सभासदों ने जनहित में एकमत से स्वीकार किया। वहीं शासन द्वारा नगर पंचायत की आय बढ़ाने एवं अन्य कई बिंदुओं पर बोर्ड के सदस्यों के सामने शासन के आदेशों को रखा गया। जिसमें डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करना सभी नालों की सफाई करना बस स्टैंड पर साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार व बस स्टैंड के पीछे अतिक्रमण को हटाना एवं पानी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर प्राथमिकता के आधार पर काम करवाने की बात कही गई। जिस पर बोर्ड के सभी सदस्यों ने एकमत से सहमति जता दी। जबकि घर-घर से कूड़ा इलेक्शन करने के मामले में शुल्क लगाने को लेकर सभी वार्ड सदस्यों ने 3 महीने तक प्रस्ताव को टालने की बात कही। कहा गया कि प्रत्येक घर को एक महीने में कम से कम ₹30 महीना शुल्क देना होगा। इस पर सभासदों ने विरोध करते हुए कहा कि पहले योजना को लोगों तक प्रचार-प्रसार के जरिए पहुंचाया जाए उसके बाद किसी भी प्रकार का शुल्क लगाया जाए। वही नगर पंचायत में पौने दो करोड़ रूपया अभी का फंड मौजूद है। सभी ने कहा कि आदर्श योजना के तहत आने वाले रुपयों से कस्बे के सभी वार्ड में जरूरत के हिसाब से विकास कार्य कराए जाएंगे जबकि कस्बे में सर्वे कराकर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा एवं कस्बे में मौजूद तालाब के जीर्णोद्धार का काम भी प्राथमिकता के आधार पर होगा वही अंत्येष्टि स्थलों के सुंदरीकरण को लेकर रतन पेट्रोल पंप अंत्येष्टि स्थल हीरो हौंडा एजेंसी के पीछे मौजूद अंत्येष्टि स्थल का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा। नई कालोनियों में पाइप लाइन एवं बिजली आदि की व्यवस्था को लेकर बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि जो नई कालोनियां काटी जा रही हैं उनमे अभी किसी प्रकार का विकास कार्य नगर पंचायत नहीं कराएगी। जिन जगहों पर पूर्व से कालोनिया बसी है  एवं नगर पंचायत टेक्स् आदि वसूलती हैं उन्ही जगह पर पानी सड़क व बिजली आदि का विकास कार्य कराया जाएगा। सिटी गार्डन बरात घर को 5 वर्ष के ठेके पर देने के प्रस्ताव पर भी बोर्ड बैठक में विरोध किया गया। जिसके चलते पूर्व की भांति 2100 रुपए कार्यक्रम के लिए रसीद काटकर कार्यक्रम आयोजित होने पर ही सहमति बनी रही। बोर्ड बैठक में कई बार कई प्रस्ताव को लेकर गहमागहमी का माहौल भी उत्पन्न हो गया क्योंकि चुने गए बोर्ड सदस्य दो गुटों में बंटे नजर आए।

पुलिस की मौजूदगी में हुई बोर्ड बैठक संपन्न

बोर्ड बैठक में किसी विवाद के आशंका के चलते पुलिस फ़ोर्स नगर पंचायत में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहा। जबकि नगर पंचायत में चुनी हुई महिला जनप्रतिनिधियों के जगह उनके पति बोर्ड बैठक में शासन के आदेश जारी होने के बाद शामिल नहीं हो सके। जिसके चलते कई लोगों की बोर्ड बैठक में बैठने की मंशा पर पानी फिर गया।                                                                                     

और अधिक खबरों के लिए ज्वाइन करे https://chat.whatsapp.com/IqgVzhuYaR61avWyfGBVsE