ग्रामीण स्वरोजगार मिशन के अन्तर्गत बडौत ब्लॉक में हुए कार्यक्रमों के बिलों के भुगतान में गोलमाल का आरोप
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बडौत ब्लॉक के 17 गांवों में बीसी सखी को अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन करने तथा बिल के आधार पर ₹ 16300 की राशि उनके खातों में ट्रांसफर करने के आदेशों को धता बताकर नियम विरुद्ध व मनमर्जी से नकद राशि भुगतान करने की शिकायत | जिला स्तर पर बीसी सखी सीमा की शिकायत को नहीं लिये जाने पर शिकायत लखनऊ तक किए जाने पर जिला स्तर पर उपायुक्त स्वत : रोजगार ने जांच के दिए आदेश |
बताया गया कि, अपने आदेश में उपायुक्त ने जिला मिशन प्रबंधक रोहन परितोष व शाह फैसल अंसारी को जांच के आदेश दिए तथा तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात भी कही |इस दौरान किसी ने दो बीसी सखी के फर्जी हस्ताक्षर करने की बात भी अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग की गई |
बूढपुर गाँव की सखी सीमा का आरोप है कि, बिलों में मनमर्जी से कटौती और फिर फर्जी साइन से पैसे निकालकर नकद भुगतान में हुए गोलमाल को उजागर करने के बदले दबाए जाने के प्रयास किए गए ,तो जिलाधिकारी से मिलकर तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की जाएगी |