रोडवेज बस से पहले सवारी बैठाने के चक्कर में तेज रफ्तार से दौड रही प्राइवेट बस खाई में पलट गयी

रोडवेज बस से पहले सवारी बैठाने के चक्कर में तेज रफ्तार से दौड रही प्राइवेट बस खाई में पलट गयी

निजी सवांददाता अवनीश

शर्मा रोडवेज बस से पहले सवारी बैठाने के चक्कर में तेज रफ्तार से दौड़ रही प्राइवेट बस सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खाई में पलट गई। प्राइवेट बस में भरी 50 से अधिक सवारियों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और गाड़ी के शीशे को तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला। वहीं एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया है। जहां घायलों का उपचार चल रहा है वहीं कई लोगों को रेफर किया गया है। जबकि चालक एवं परिचालक बस को मौके पर छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए।

घटना जनपद शामली के गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र के गंदेवडा बस स्टैंड के पास की है। तीतरों मार्ग की ओर से एक रोडवेज बस सड़क पर चल रही थी लेकिन पीछे से आ रही प्राइवेट बस up19 T 6935 के चालक ने इस कारण बस को तेज गति से दौड़ा दिया कि कहीं रोडवेज बस सड़क पर खड़ी सवारियों को उससे पहले बस में ना बैठा ले इसके कारण चालक ने बस को 100 की स्पीड से भी ज्यादा गति से दौड़ा दिया ओर रोडवेज बस को ओवर टेक किया। वही सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में जा पलटी। हादसा होते ही बस में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। जिसे देख आसपास के क्षेत्रों एवं सड़क से गुजर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और गाड़ी के शीशे को तोड़ कर घायल लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। कुछ लोगों ने एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची और लोगों को एंबुलेंस से थानाभवन सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं कुछ लोगों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां प्राइवेट वाहनों से वह अपने लोगों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों में ले गए। हालांकि घटना होते ही बस का चालक एवं परिचालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए सरकारी अस्पताल में दर्जनों से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर हालत के चलते सलोनी पुत्री रामकुमार गांव दथेडा गढ़ी मंगलदास निवासी कस्बा तीतरों जैतून पत्नी इलियास निवासी गांव मुंडेट सहित कई लोगों को रेफर किया गया है। वही बस में सवार प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर ने रोडवेज बस से पहले सड़क से सवारी बैठाने को लेकर बस को 100 से भी ज्यादा स्पीड से सड़क पर दौड़ा दिया था। चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसे वाहनों पर कार्रवाई न करने से अक्सर इस तरह के हादसे हो रहे हैं। अक्षमता से अधिक बसों में सवारी बैठाई जाती है एवं डग्गामार वाहनों पर भी कोई रोक-टोक नहीं है। सड़क पर तेज गति से वाहनों को दौड़ाया जाता है।हादसे में गुलनाज,जैतून,अबूबकर,प्राची,तनु,

सलोनी,सादरा, आँचल, प्रेमो,मंगलदास,अविना,शमरीन,

कर्मवीर,हरफूल,अंगूरी,सहित आदि लोग घायल हो गये।