बाबा शाहमल का 166 वें शहादत दिवस पर यज्ञ व गोष्ठी, बडौत में शहीदों की स्मृति में म्यूजियम पर मंथन

बाबा शाहमल का 166 वें शहादत दिवस पर यज्ञ व गोष्ठी, बडौत में शहीदों की स्मृति में म्यूजियम पर मंथन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत। बाबा शाहमल के गाँव बिजरौल में उनके 166 वें शहादत दिवस पर नमन व गोष्ठी आयोजित कर 
उन्हें आजाद भारत के लिए क्रांति का महानायक बताया |

इतिहास प्रसिद्ध सन् 1857 की प्रथम क्रांति के महानायक बाबा शाहमल सिंह के 166 वें शहादत दिवस पर शहीद स्मारक पर जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न जनपदों व क्षेत्रों के गणमान्यों ने यज्ञ में आहुतियां देकर श्रद्धांजलि दी ।

प्रदेश के राज्यमंत्री व क्षेत्र के विधायक केपी मलिक, डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह, देशखाप चौधरी सुरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व विधायक डा अजय तोमर, पंवार खाप के चाैधरी धर्मवीर सिंह पंवार, थांबेदार यशपाल चौधरी ने संयुक्त रूप से बाबा शाहमल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा शाहमल के अद्वितीय संकल्प और शौर्य से प्ररेणा लेकर समाज और देश के लिए आगे बढने का आह्वान किया और कहा, हमें राष्ट्र के प्रति पूरी तरह समर्पित रहना चाहिए, तभी समाज और राष्ट्र की तरक्की होगी। बाबा शाहमल सिंह के प्रपौत्र थांबेदार चौधरी यशपाल सिंह ने बताया कि ,आज का युवा दिशाहीन हो चला है, इसलिए उन्हें संस्कारवान और रोजगारपरक शिक्षा की जरूरत है। उन्होंने बताया , 18 जुलाई 1857 को बड़का गांव के जंगल में बाबा शाहमल सिंह अंग्रेजों के साथ आमने-सामने की लड़ाई में शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ सविरत्न गौतम, डा अभिनव तोमर आदि मौजूद रहे। 

नगर पालिका परिसर में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में इतिहासकार डॉ अमित राय जैन, इतिहासकार डा अमित पाठक, डा केके शर्मा ने बाबा शाहमल को निडर क्रांतिकारी बताया। इस अवसर पर बाबा शाहमल अन्य क्रांतिकारियों की यादों को संजोने के लिए म्यूजियम बनाए जाने का भी विचार किया गया। इस अवसर पर रालोद नेता अश्वनी तोमर, ईओ अनुज कौशिक, लोकेश वत्स सहित सभी सभासद मौजूद रहे।