5 सितंबर तक आबकारी विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान , गौरीपुर मोड़ पर पकडी डेढ़ लाख की अवैध शराब

5 सितंबर तक आबकारी विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान , गौरीपुर मोड़ पर पकडी डेढ़ लाख की अवैध शराब

••एक अभियुक्त को आबकारी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुये भेजा जेल

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। प्रदेश के आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जनपद में 5 सितंबर तक जारी है विशेष प्रवर्तन अभियान। इसके तहत जनपद में अवैध शराब की तस्करी व अवैध शराब के व्यापार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र -1 केआबकारी निरीक्षक  अजय कुमार ने व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सोनीपत की तरफ से आ रही पिकअप बोलोरो गाड़ी में से अवैध शराब पकड़ी । गाड़ी का संचालन नरेश पुत्र राम सिंह सेक्टर 2 मधुबनपुरम ट्रांसपोर्ट नगर मेरठ द्वारा किया जा रहा था जिसमें
 
इस दौरान अवैध शराब की 10 पेटी पव्वा, 05 पेटी बोतल, 8 पेटी रायल स्टैग बोतल , 04 पेटी बोतल (99) बरामद करते हुए व एक वाहन बुलेरो मैक्स पिकअप नं यूपी 15 एफटी 2329 को कब्जे में लिया गया है। इस दौरान चालक नरेश पुत्र राम सिंह को मौके पर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में बागपत थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अवैध शराब विक्रेता को जेल भेज दिया गया ।

जिला आबकारी अधिकारी नवीन सिंह ने कहा, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि ,उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी और जो शराब विक्रेता ओवर रेट भी करेंगे उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।