दंत चिकित्सा शिविर में 223 मरीजों ने कराई जांच, रोग निदान सहित दांतों को स्वस्थ रखने के दिए टिप्स
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चादीनगर । खट्टा प्रह्लादपुर गांव में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से मोदीनगर के डीजे डेंटल हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क डेंटल चैकअप व दांतों को स्वस्थ रखने के लिए शिविर में टिप्स भी दिए गए। शिविर का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी रामबीर ढाका व ट्र्स्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने फीता काटकर किया। शिविर में 223 मरीजो की जाँच की गई तथा ज्यादातर मरीजो में फ्लोरोसिस नामक बीमारी की समस्या पाई गई ।
इस अवसर पर बताया कि दांतों की फ्लोरोसिस बीमारी पानी की कमी की वजह से होती है । इस अवसर पर राकेश जैन ने कहा कि, हमे पानी को उबालकर ठंडा करके या आरओ के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए । डॉ मोहित त्यागी ने बताया कि, हमें समय-समय पर अपनी दातों की देखभाल और चेकअप कराते रहना चाहिए । शिविर में मौजूद देवांशु चौधरी डॉ मोहित त्यागी डॉ ग्रेसी डॉ ग्लादी डॉ गीतांजलि डॉ गुलशन मयंक शेर सिंह अमित मास्टर सुभाष आदि मौजूद रहे।