बदहाल श्मशानघाट का चैयरमेन और सभासदों ने किया निरीक्षण, सीमित संसाधनों के बावजूद करेंगे कायाकल्प : एड राजुद्दीन

••वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अनुरोध पर चैयरमेन और सभासदों ने बढाए हाथ

बदहाल श्मशानघाट का चैयरमेन और सभासदों ने किया निरीक्षण, सीमित संसाधनों के बावजूद करेंगे कायाकल्प : एड राजुद्दीन

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अनुरोध पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन एड राजुद्दीन ने एक दर्जन सभासदो के साथ नगर के श्मशान घाट का निरीक्षण किया तथा  श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण सहित कायाकल्प किए जाने की घोषणा की ।

बदहाल श्मशान घाट का निरीक्षण करने के बाद चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ,श्मशान घाट के लिए आने वाले मुख्य मार्ग को जल्द पक्का बनवा दिया जायेगा तथा कच्चे शव-दाह गृहों को पक्का तथा आगन्तुकों के बैठने के लिए शैड , बैंचों की पर्याप्त व्यवस्था , निरन्तर सफाई तथा घास व झाडियों को खत्म कराने के लिए कैमिकल का छिडकाव कराया जायेंगा।चैयरमेन एड राजुद्दीन ने कहा कि, आवश्यक स्थानों पर व्हाईट वास कराना तथा फूल पौधे लगा श्मशान घाट के रखरखाव के लिए कर्मचारी की नियुक्ति भी करेंगे।कहा कि,विगत एक सप्ताह से सफाई कर्मचारी निरन्तर यहाँ की सफाई पर लगे हैं । 

अवकाश के बावजूद अपने सभासदों तथा वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सदस्यों के साथ श्मशान घाट स्थल का निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी राजेश राणा को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए । उन्होंने कहा कि, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा व संरक्षक राजपाल शर्मा के नेतृत्व में नगर के प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिकों ने जनहित में जो माँग की है , जायज है इसे वे पालिका के सीमित संसाधनों में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायेंगे। इस दौरान सभासद संजय रुहेला, अंशुल चौहान,मोहन (मोन्टी), राजबीर चौहान, भवी कश्यप, जुनैद कुरैशी,महबूब,शहजाद,तालिब,सहदेव,बिजेन्द्र, विनोद शर्मा, ब्रह्मपाल, श्रीपाल, इरफान, संदीप, दिलशाद ब्रजपाल,के अलावा वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा, संरक्षक राजपाल शर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष नन्दलाल डोगरा, कोषाध्यक्ष राकेश मोहन गर्ग,पूर्व प्रधानाचार्य नरेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र आर्य, श्रीपाल ढाका, राजेश्वर तोमर, शीशपाल तोमर, रविदत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।