बैंड बाजों के साथ निकली भगवान् श्रीकृष्ण की रथयात्रा भव्य झांकियां व भजन मंडली ने बांधा समां
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।कस्बे में भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा बैंड बाजों, मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई । भजन मंडलियों ने संगीत की धुनों पर समां बांधा। वहीं इसरो की झांकी चंद्रयान -3 मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही।
कस्बे के श्री मंदिर सनातन धर्म ठाकुरद्वारा समिति के तत्वाधान में शनिवार को दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव प्रारम्भ हो गया। शनिवार को भव्य रथयात्रा बालाजी मंदिर से प्रारम्भ हुई। शुभारम्भ नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि डा सुरेन्द्र धामा और उद्यमी मुकेश गुप्ता ने फीता काटकर किया। यात्रा में मनमोहक कलात्मक झांकियां, श्यामपुरा के शहनाई वादकों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति, खाटू नरेश जी महाराज का दिव्य दरबार शामिल रहा।वहीं चन्द्रयान -3 पर आधाारित इसरो की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। यात्रा में कई स्थानों पर प्रसाद स्वरूप भंडारे लगाए गए।
इस दौरान रथ में विराजमान कान्हा पर विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा होती रही तथा महिलाओं ने आरती उतारी। रथयात्रा बडा बाजार ,जैन कालेज रोड होते हुए मंडी गांधी गंज पहुंची व शाम को वापिस ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंची। आयोजन में प्रधान अशोक गुप्ता, मंत्री जितेन्द्र सिंघल, कोषाध्यक्ष तरूण गुप्ता, विपुल गुप्ता, अंकुश गुप्ता आदि का सहयोग रहा।