शराबी युवकों के गाली गलौज का किया था विरोध, अकेली महिला को परिजन महिलाओं ने पीटा

शराबी युवकों के गाली गलौज का किया था विरोध, अकेली महिला को परिजन महिलाओं ने पीटा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे की अकेली महिला को कई महिलाओं ने मिलकर पीट दिया, जिससे वह घायल हो गई। यह मामला कोतवाली पहुंच गया है।

कस्बे की एक महिला के साथ पड़ोसी दो युवकों ने शराब पीकर गाली गलौज की। महिला ने विरोध किया। इस पर युवकों के परिवार की कई महिला निकल कर आ गई और उलटे उस महिला को ही दोषी ठहराते हुए जमकर पिटाई कर दी। महिला ने कोतवाली पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।