आवारा पशु की टक्कर से बाइक सवार घायल
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के मुबारिकपुर मार्ग पर एक आवारा पशु ,अचानक बाइक सवार युवक के सामने आ गया, जिससे टकराकर बाइक व सवार सडक किनारे कंटीले तारों में गिर गये। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया।
कस्बे से बाइक सवार गाजियाबाद के सुराना निवासी मोहित अपनी बहन के घर से वापिस जा रहा था। मुबारिकपुर मार्ग पर सामने अचानक आवारा पशु आने से बाइक अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक पेड से जा टकराई। खेत में बाड के लिए लगे तार में उलझकर मोहित घायल हो गया। राहजनों ने उसे उठाकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।