समय और श्रम की बचत,ड्रोन से 15 मिनट में दो एकड़ भूमि पर कीटनाशक छिड़काव, फसल उपज में बढोत्तरी

समय और श्रम की बचत,ड्रोन से 15 मिनट में दो एकड़ भूमि पर कीटनाशक छिड़काव, फसल उपज में बढोत्तरी

••मोदी योगी की गारंटी योजना में ही समस्याओं का समाधान मुमकिन: देवेंद्र त्यागी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।जनपद में जन-जन के कल्याण के उद्देश्य के साथ शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गारंटी के साथ, विकसित भारत संकल्प यात्रा विकास खंड खेकडा के ग्राम बड़ागांव, फखरपुर व अहमदनगर पहुंची। ग्राम वासियों ने यात्रा का उत्साह के साथ स्वागत किया। ग्राम वासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया व लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्यपति व सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र त्यागी ने कहा कि, गरीब कल्याण और सभी की समस्याओं का समाधान मोदी -योगी की गारंटी योजना में ही मुमकिन है। इस दौरान मात्र 15 मिनट में दो एकड भूमि में नैनो यूरिया का छिडकाव करने वाला ड्रोन किसानों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा ।

आधुनिक खेती में ड्रोन के उपयोग ने क्रांति ला दी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में किसानों को ड्रोन की जानकारी भी दी जा रही है। फखरपुर गांव में ड्रोन पायलट शुभम् ने किसानों को बताया कि, ड्रोन द्वारा उर्वरक, खरपतवारनाशी, कीटनाशी एवं रोगनाशी आदि दवाओं का छिड़काव किया जा सकता है। किसान अपने खेतों में कीटनाशक एवं उर्वरक का छिड़काव आसानी से कर सकते हैं। 

बताया कि, ड्रोन से किसान सिर्फ 15 मिनट में दो एकड़ भूमि में ,यानि एक ही दिन में 20 से 25 एकड फसल पर छिड़काव कर सकते हैं। ड्रोन छिडकाव में उर्वरक को फसल में एकसमान 4 मीटर सर्किल में फैलाता है, जिससे उपज में भी वृद्धि होती है, इसलिए इसे किसान दोस्त के नाम से पुकारा जाने लगा है। इफको के अधिकारी सागर पंवार ने किसानों के ड्रोन सम्बंधी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मियों के अलावा बडी संख्या में फखरपुर, फिरोजपुर के किसान मौजूद रहे।