घीसा संत महाराज के निर्वाण दिवस पर उमडी भीड़, गद्दी को नमन कर लिया आशीर्वाद

घीसा संत महाराज के निर्वाण दिवस पर उमडी भीड़, गद्दी को नमन कर लिया आशीर्वाद

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कस्बे में संतो के बाडे में घीसा संत के चल रहे निर्वाण महोत्सव में शुक्रवार को श्रद्धालुओ ने पूरे दिन घीसा संत की पूजा अर्चना की तथा परिवारों की खुशहाली की मन्नतें मांगी और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

घीसा संत कस्बे के ही रहने वाले थे। अल्प आयु में ही उन्हें दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी व धर्मसभाओं में वे बड़े-बड़े विद्वानों के साथ शास्त्रार्थ करने लगे थे। युवावस्था में वे देवगति को प्राप्त हो गए थे। छोटी सी आयु में ही हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल में हजारों लोग उनके भक्त बन गए थे। उनके देवगति को प्राप्त होने के बाद कस्बे के लोगों ने उनके नाम का संतों का बाड़ा बनवाया था। उसमें पूजा अर्चना के लिए उनकी गद्दी विराजमान कराई। प्रतिवर्ष गद्दी पर होली दिवाली गुरु पूर्णिमा और घीसा संत के निर्वाण दिवस पर बड़े धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होता है।शुक्रवार को निर्वाण महोत्सव में विधिवत पूजा पाठ हुए। बाड़े में पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।इस मौके पर महंत देवेंद्र दास और सावन दास ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। महोत्सव में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।