केयरटेकर बताकर कब्रिस्तान पर कर लिया अवैध कब्जा
तस्वीरें वायरल, रेत माफियाओं से किराया वसूलने की चर्चा करीब 20 बीघा में स्थित है कब्रिस्तान, अधिकारी बने अनजान
थानाभवन क्षेत्र में अभी भी ऐसे लोगों पर शासन एवं प्रशासन के लोग शिकंजा कसने में नाकाफी है क्योंकि यहां आए दिन अवैध भूमि पर कब्जा सरकारी जमीनों को बेचने के मामले सामने आते रहते हैं। थानाभवन कस्बे में ऊन मार्ग पर करीब 20 बीघा से ज्यादा क्षेत्रफल में कब्रिस्तान मौजूद है। सूत्रों की माने तो कब्रिस्तान का अपने आप को केयरटेकर बताने वाले कुछ लोगों की मिली भगत के कारण रेत रोड़ी बजरी का कारोबार करने वाले अतिक्रमणकारियों ने कब्रिस्तान में अपना अवैध ठिकाना बना रखा है। अवैध रूप से रेत बजरी बदरपुर आदि का कारोबार करने वाले कब्जाधारियों ने अस्थाई रूप से कब्रिस्तान पर कब्जा कर लिया है और धीरे-धीरे स्थाई कब्जा करने का प्रयास जारी है। कुछ दिन पहले भी स्थाई रूप से कब्रिस्तान में पक्का निर्माण करने की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया में वायरल हुई थी। सभी प्रमुख मीडिया संस्थाओं ने खबर को प्रकाशित किया था लेकिन संबंधित विभाग एवं जिले के किसी भी अधिकारी ने यहां तक की स्थानीय निकाय ने भी संबंधित लोगों पर लगाम लगाने का कोई प्रयास नहीं किया।