-इस्लाम नगर में बालक सहित दो लोगों की हुई थी डेंगू से मौत
-स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर लगभग छह दर्जन लोगों की जाँच की
कैराना। इस्लामनगर में बालक सहित दो की डेंगू से मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है। स्वास्थ्य टीम ने कैम्प लगाकर 70 लोगों की जाँच की है।साथ ही डेंगू के 10 सेंपल लेकर जाँच को भेजे गये हैं।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस्लामनगर में ड़ेंगू से हुई दो मौतों के बाद कैम्प लगाकर लगभग छह दर्जन लोगों की जाँच की है।जिसमें बुखार से पीड़ित 27,डेंगू के 10,मलेरिया 8,विडाल 10 व आठ रोगियों की स्लाइड तैयार कर छह सैंपल सहारनपुर लैब को भेजे हैं।डॉक्टर विकास बनावल ने बताया कि इस दौरान बुखार से पीड़ित सभी रोगियों को दवाई वितरित की गई है। जाँच को भेजे गये सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही उपचार दिया जाएगा। बताया जाता है कि इससे पूर्व में बीन्डा,जगनपुर व जहानपुरा में भी ड़ेंगू पैर पसार चुका था,जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर रोगियों की जाँच करते हुए ड़ेंगू से बचाव हेतु गॉंवों में मच्छरों के आतंक से ग्रामीणों को बचाने के लिए फोंगिंग कराई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी। कैम्प में डॉक्टर विकास बनावल,डॉक्टर शेखर,डॉक्टर संदीप फार्मेसिस्ट व डॉक्टर तस्लीम मौजूद रहे।