होली व रमजान को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट
कोतवाली पुलिस व पीएसी ने संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला पैदल मार्च असामाजिक तत्वों को दी कडी चेतावनी, सौहार्द से त्यौहार मनाने की अपील
जानकारी के अनुसार होली का त्यौहार व पवित्र रमजान माह नजदीक आ गए हैं जिसे लेकर शासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी अभिषेक के निर्देश पर रविवार को कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों व पीएसी बल ने शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों पर पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च कोतवाली से प्रारंभ होकर कई गली मौहल्लों से निकाला गया। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने लोगों से अपील की कि त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे से मनाया जाए, त्यौहार पर कोई भी नई परंपरा शुरू न करें, खुशी व उत्साह के माहौल में होली का त्यौहार मनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि त्यौहारों व रमजान माह के दौरान किसी ने भी माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कडी नजर है, भड़काऊ पोस्ट करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा।