फजलपुर मेले में दूसरे दिन भी उमडा आस्था का सैलाब , बच्चों व महिलाओं द्वारा मेले में खरीदारी तथा मनोरंजन

फजलपुर मेले में दूसरे दिन भी उमडा आस्था का सैलाब , बच्चों व महिलाओं द्वारा मेले में खरीदारी तथा मनोरंजन

••ईनामी दंगल में विजेता पहलवानों को दिया नकद पुरस्कार

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली।फ़जलपुर सुंदरनगर गांव के मा भगवती देवी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन मंगलवार को दूर दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने माँ भगवती के दरबार में प्रसाद चढ़ाकर मुराद पूरी करने की कामना की। 

मेले में कई प्रांतों से आए महिलाओं व बच्चों ने कई तरह के झूलों, ड्रेगन ट्रेन, वाटर पूल आदि पर बैठकर जमकर मनोरंजन किया तथा खरीददारी भी की। आसपास के गांवों से महिलाएं ट्रैक्टर ट्राली व भैसा बैल बुग्गी में बैठकर गीत गाती हुई मेले में पहुंची। किन्नर ने भी पूजा व आरती की तथा मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी। 

इस अवसर पर हुए ईनामी दंगल में कई जनपदों से आए पहलवानों ने कुश्ती के दांवपेंच दिखाए। आयोजकों ने विजेता पहलवानों को नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। इंस्पेक्टर एमपी सिंह के निर्देशन में पुलिस बल के जवानो ने व्यवस्था दुरुस्त रखी। 

आयोजन में मंदिर समिति अध्यक्ष चरण सिंह शर्मा, प्रबंधक मा अरुण कुमार अरोरा, मेला संयोजक व ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत, ब्रह्मदत्त शर्मा, सतीश पाल, हरिमोहन शर्मा, विपिन अरोरा, रामपाल तोमर, विपिन तोमर, अमित तितरोदा, महेश शर्मा, ओमेंद्र, सुशील आदि का सहयोग रहा।