देवास क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ,भास्कर एकेडमी की टीम 132 रन से जीती

देवास क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ,भास्कर एकेडमी की टीम 132 रन से जीती

संवाददाता नीतीश कौशिक

अमीनगर सराय। हिसावदा में स्थित देवास क्रिकेट अकादमी में अंडर- 12 की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ देवास पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शांतनु मलिक, मेरठ मारविकस व उत्तर प्रदेश की अंडर 16 क्रिकेट टीम के टीम मैनेजर विनय चौधरी तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमकार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भास्कर क्रिकेट अकादमी और गेटवे क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भास्कर अकादमी ने 189 रन का स्कोर में फैसल के 39 सुफियान के 31 शिवांश  के 27 और नवाजिश के 21 रनों का योगदान रहा।गेटवे टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरुण ने 3 संयम ने 2 और संभव ने 1 विकेट प्राप्त किया । 

जवाब में बल्लेबाजी को उतरी गेटवे की टीम 57 रन ही बना सकी, जिसमें सर्वाधिक समर ने 14 रन बनाए। भास्कर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अयान फैसल और शाह ने 2-2 विकेट प्राप्त किये तथा सुफियान ने 1 विकेट प्राप्त किया । भास्कर अकैडमी ने गेटवे को 132 रन से हरा दिया । मैच का मैन ऑफ द मैच शाह फैसल को चुना गया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजय यादव सर और वाइस चेयरमैन शालू मैडम ने दिया।इस अवसर पर देवास क्रिकेट अकादमी के कोच निखिल शर्मा सुमित शर्मा प्रतीक तोमर शाहबाज सादिक और सुधीर आर्य आदि भी उपस्थित रहे।