जनसंपर्क,जातिवादी विष या मजहबी जुनून के बदले चौ चरण सिंह की नीतियों व रालोद सुप्रीम के मिशन को दें वोट : रमन शर्मा

जनसंपर्क,जातिवादी विष या मजहबी जुनून के बदले चौ चरण सिंह की नीतियों व रालोद सुप्रीम के मिशन को दें वोट : रमन शर्मा

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। रालोद प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान के लिए अब युवाओं की टीम भी सक्रिय हो गई है तथा डोर टू डोर मुहिम के तहत जीत का परचम फहराने में सभी वर्गों सहित युवाओं से विशेष आह्वान कर रही है। 

मेरठ से आए युवा नेता रमन शर्मा के नेतृत्व में लगातार नंगला, सिनौली, हलालपुर आदि गांवों सहित देर शाम बडौत नगर की पट्टी चौधरान, सुभाष नगर, खिरनी मौहल्ला आदि में जनसंपर्क किया तथा युवाओं को व्यापक राष्ट्रीय हित सहित महिला सशक्तिकरण, किसानों की समस्याओं के समाधान तथा मंहगाई तथा बेरोजगारी की समाप्ति के लिए रालोद प्रत्याशी को जीत दिलाने की बात कही। रालोद के युवा नेता रमन शर्मा ने कहा कि, चौ चरण सिंह की नीतियों पर चलकर क्षेत्र में हर युवा को रोजगार दिलाने का काम रालोद की प्राथमिकता रहेगी । 

इस अवसर पर जितेंद्र तोमर, राजीव तोमर, मेरठ महानगर के रालोद अध्यक्ष रहे भाई गफ्फार, विजय शर्मा, अमरपाल सिंह, योगेन्द्र प्रधान, हरेंद्र प्रमुख आदि ने कहा कि, बागपत लोकसभा क्षेत्र की जनता जातिवाद अथवा मजहबी जुनून में आकर नहीं, बल्कि चौ चरण सिंह की नीतियों तथा चौ जयंत सिंह के मिशन को लक्ष्य कर रालोद को वोट करेगी और ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी ।