राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क व सभा के जरिये भाजपा गंठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत|। प्रदेश के ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा विभाग में राज्यमंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर ने संसदीय क्षेत्र के गुर्जर बाहुल्य वाले गोठरा, खैला, ढोढ़रा, कैड़वा आदि गांवों में जनसभा कर एनडीए व राष्ट्रीय लोकदल गंठबंधन प्रत्याशी डॉ राजकुमार सागंवान के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, भाजपा ने हर वर्ग के लिए कार्य किये हैं। डॉ सांगवान एक समर्पित कार्यकर्ता हैं।
अपने पैतृक गांव में आए राज्यमंत्री सोचेंद्र तोमर ने कहा कि, रालोद ने एक ईमानदार कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है। कहा कि ,पीएम मोदी जो घोषणा करते हैं, उन्हें वे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करने का काम भी करते हैं। उन्होंने किसान सम्मान निधि देकर किसानों का मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि, भाजपा की कथनी व करनी में भेद नहीं है। वह जो कहती है, उस संकल्प को पूरा करती है।
इस दौरान पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला, जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर, आयुष्य चपराना, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, राजीव धामा, कपिल देव, महेन्द्र भड़ाना, महिला मोर्चा की नेता लता सिसोदिया आदि मौजूद रहे।