विद्युत उपभोक्ता ले चैन की सांस बिजली कटौती व ओवरलोडिंग से अब मिलेगी मुक्ति।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेलीl बिशनपुर विद्युत उपकेंद्र पर बीते कई दिनों से 5 एमवीए के भारी भरकम ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के कारण क्षेत्र के लगभग 50 से 60 गांवों को विद्युत कटौती एवं ओवरलोडिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा थाl जिसको ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस समस्या को दुरुस्त करने के लिए इस विद्युत उपकेंद्र पर स्थापित 5 एमवीए + 5 एमवीए पावर परिवर्तक के स्थान पर 10 एमवीए + 5 एमवीए पावर परिवर्तक स्थापित कर उपकेंद्र की क्षमता में वृद्धि का कार्य किया गयाl जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को ओवरलोडिंग एवं विद्युत कटौती की समस्या से जूझना न पड़ेl यह कार्य सुबह 7:00 से प्रारंभ हो गया, इस कार्य के लिए चार अवर अभियंता तथा डेढ़ दर्जन विद्युत कर्मचारियों को लगाया गया, हाइड्रा की मदद से ट्रांसफार्मर को उतार कर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगाl यह जानकारी विद्युत विभाग के एसडीओ अजय कुशवाहा ने दीl साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य में लगभग 10 से 12 घंटे लग सकते हैं, उन्होंने बताया कि पूर्व में सभी उपभोक्ताओं को इसके लिए अवगत करा दिया गया है कि शुक्रवार सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगीl