अवैध खनन / परिवहन में संलिप्त वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण व वाहनों पर कठोरतम कार्यवाही करे =जिलाधिकारी

अवैध खनन / परिवहन में संलिप्त वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण व वाहनों पर कठोरतम कार्यवाही करे =जिलाधिकारी

ब्यूरो रिपोर्ट  सहारनपुर 

सहारनपुर डॉ० दिनेश चन्द्र, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अवैध खनन / परिवहन में संलिप्त वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण व वाहनों पर कठोरतम कार्यवाही करने के उद्देश्य से गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक नवीन सभागार में आहुत की गई। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा गया कि जीरो टोलरेंस की नीति अन्तर्गत, अवैध खनन / परिवहन किसी भी स्थिति में होने नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अन्य राज्यों से उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों पर सतत निगरानी रखी जाए व जिन वाहनों पर अन्तर्राज्यीय परिवहन प्रपत्र नहीं पाये जाते है, उन वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उक्त के अतिरिक्त, डॉ० विपिन टाडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी को जिला टास्क फोर्स में प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु व संलिप्त व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त थानाध्यक्ष को अन्य राज्यों की सीमा पर अवैध खनन / परिवहन पर सतत निगरानी रखने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / प्रभारी अधिकारी खनन द्वारा वाहनों के नम्बर प्लेट के सम्बन्ध में, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को नियमानुसार परमिट निलम्बन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान, उप जिलाधिकारी बेहट दीपक कुमार, उप जिलाधिकारी नकुड संगीता राघव, उप जिलाधिकारी देवबन्द अंकुर वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट शशि प्रकाश शर्मा, जिला खान अधिकारी सुभाष सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एम०पी० सिंह आदि उपस्थित रहें।