डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी के छात्रों ने अच्छे अंक प्रतिशत  लाकर विद्यालय का किया नाम रोशन ।

डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी के छात्रों ने अच्छे अंक प्रतिशत  लाकर विद्यालय का किया नाम रोशन ।

रमेश बाजपेई 
ऊंचाहार रायबरेली। सी बी एस सी कक्षा 10 एवम 12 का सत्र 2023 - 24 परिणाम घोषित किया गया, जिसमें डी ए वी पब्लिक स्कूल एन टी पी सी ऊंचाहार के सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्रतिशत के साथ सफलता प्राप्त की। कक्षा 12 में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 26 छात्र-छात्राएं ऐसे रहे जिन्होंने 80% से अधिक अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। हर्षित साहू ने सर्वाधिक  92.2%अंक प्राप्त किए,जबकि राजकमल मौर्य ने 88.2 और आराध्या सोनी और आयुषी पांडे ने 87.6, निखिल सोनी ने 87.2,प्रशांत निर्मल 87,इंद्रजीत एवम नित्या गुप्ता ने 86.8, नीतिका मौर्या ने 86% ,प्रखर श्रीवास्तव 85.8,उत्कर्ष कुमार ने  85.6%, अंक प्राप्त किए।इस  वर्ष कक्षा 12 में 91 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।


कक्षा 10 में   विद्यालय के सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्रतिशत के साथ सफलता प्राप्त की। इसमें भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमे 27 छात्र-छात्राएं ऐसे रहे जिन्होंने 80% से अधिक अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। अमय पौराणिक ने सर्वाधिक  95.2%अंक प्राप्त किए।जबकि अंशिका  ने 92.2 % और साक्षी  कनौजिया ने 92% अंक प्राप्त किए,काजल मौर्य ने 91.8% और अंश चौहान और खुशी तिवारी ने 91.4% ,प्रतिभा शुक्ला ने 91.2,जबकि श्रद्धा साहू ने 90.2%अंक प्राप्त किए।कक्षा 10 में 109 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार मिश्र जी ने कक्षा 10 एवम 12 के  सभी छात्र- छात्राओं को उनके अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।