राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने नवीन मंडी स्थल में 20 नग स श्रेणी की दुकानों के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
रायबरेली । प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज नवीन मंडी स्थल रायबरेली में 20 नग स श्रेणी की दुकानों के निर्माण कार्यों का पूरे विधि विधान पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि शहर की सब्जी मंडी में काफी भीड़ होने से लोगो को जाम की समस्या रहती है जिसके लिए व्यापारी लोगों हेतु स्थिति को देखते दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। माननीय मंत्री जी ने बताया कि बनने वाली दुकानों में व्यापारियों के लिए सभी प्रकार की सुख सुविधा की व्यवस्था की जाएगी और मंडियों में पार्किंग की भी व्यवस्था भी की जाएगी जिससे लोग अपनी गाड़ियों से आकर सब्जी फल आदि सामग्री खरीद सकेंगे। मंत्री जी ने कहा कि जनपद रायबरेली में सप्ताहिक मंडियों को देखते हुए कई स्थानों पर हॉटपैक बनाने का भी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अगर किसी भी व्यापारी को मंडी में कोल्ड रूम बनाना है तो उसके लिए हमारी मंडी परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के द्वारा कोल्ड रूम बनाने के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी। कोल्ड रूम बनने से फल सब्जी खराब नहीं होंगी और उन्हें ज्यादा दिन रख कर बेचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनपद रायबरेली की मंडियों में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर रायबरेली का सौंदर्यीकरण करने व सड़कों का चौड़ीकरण करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
इस मौके पर इंद्रेश विक्रम सिंह,सुरेंद्र दाढ़ी, सुरेंद्र सिंह, सुक्खूलाल चंदवानी, उप निदेशक दिलीप त्रिगुनायक सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, बड़ी संख्या में व्यापारी अन्य लोग उपस्थित रहे।