प्रदेश का माध्यमिक शिक्षक संघ अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष की राह पर, 2 दिसम्बर से जेल भरो का आह्वान
••लखनऊ बैठक से लौटे शिक्षक नेता स्वराजपाल दूहुण ने दी जानकारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।प्रदेश के माध्यमिक शिक्षक अब अपनी लम्बित मांगों को मनवाने के लिए सरकार से आरपार के मूड में नजर आ रहे हैं। यूपीएस के बदले ओपीएस की मांग करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह शिक्षकों ने भी ओपीएस की पुरजोर मांग करते हुए अक्तूबर में चेतावनी दिवस व दिसम्बर में जेल भरो तक का आह्वान कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य परिषद की कल लखनऊ में हुई बैठक से लौटे संगठन के प्रदेशीय संरक्षक मण्डल के सदस्य स्वराज पाल दुहूण ने बताया कि, संगठन ने अपनी लम्बित मांगों को मनवाने के लिए 2 दिसम्बर से जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया है।इससे पूर्व 22 अक्टूबर को सरकार को सावधान करने के लिए लखनऊ में शिक्षा निदेशक कार्यालय पर "चेतावनी दिवस" के रूप में विशाल धरने का आयोजन भी किया जायेगा ,जिसमें सम्पूर्ण प्रदेश से माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
शिक्षक नेता श्री दूहुण ने बताया कि 15 अक्तूबर तक जहां संगठन की सदस्यता की तिथि बढाई गई है, वहीं इस समय में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जनजागरण किया जाएगा। बताया कि,संगठन की प्रमुख मांगों में, पुरानी पैंशन यानि ओपीएस की बहाली, असहायिक मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के लिए समान कार्य के बदले समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण, चिकित्सा सुविधा आदि हैं।लखनऊ बैठक में बागपत से स्वराज पाल दुहूण के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुलेखा जैन ने भी प्रतिभाग किया।