सपा द्वारा शिक्षक दिवस पांच शिक्षकों को समाजवादी शिक्षक रत्न से किया गया सम्मानित

सपा द्वारा शिक्षक दिवस पांच शिक्षकों को समाजवादी शिक्षक रत्न से किया गया सम्मानित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आरंभ में भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा भारत के निर्माण में शिक्षक की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी शिक्षक सभा बागपत के जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह गुर्जर और संचालन डॉ अरुण मलिक ने किया। 

शिक्षक दिवस के अवसर पर  स्वराजपाल दुहूण,प्रमोद धामा ब्रजमोहन शास्त्री ,मौ सलीम अहमद और प्रदीप जाटव को समाजवादी शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संपन्न विचार गोष्ठी को वक्ताओं ने भारत के निर्माण में शिक्षकों के योगदान पर विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, आज विश्व पटल पर भारत जिस रूप से संपन्न और प्रगतिशीलता के जो नए सोपान प्राप्त कर रहा है, उसकी रचना शिक्षकों द्वारा ही की गई है ।

कार्यक्रम के अंत में आधुनिक भारत के लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि पर सपाइयों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया और समाजवादी आंदोलन में उनके योगदान से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव समाजवादी शिक्षक सभा नगेंद्र सिंह , सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव डॉ सतीश गौड ,सलीम त्यागी, हरेंद्र नाथ सहाय, जयसिंह यादव ,राम भवन यादव ,प्रवीण चौहान ,उपेंद्र सोम , प्रधान काला विधूड़ी, राहुल यादव , कंवरपाल, महबूब मलिक, संजय डीलर इरशाद मलिक, पायल धामा, महेश शर्मा, सन्नी सुलानिया ,परविन्द्र खोखर ,दीपक राणा,समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।