आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एटा में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रपति से गृहमंत्री को पद से हटाने की की माँग
-मिथुन गुप्ता
एटा। संसद में संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में एटा के अधिवक्ताओं ने आक्रोश जाहिर कर विरोध प्रदर्शन करते हुये महामहिम राष्ट्रपति के नाम जनपद के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। वहुजन हिताय अधिवक्ता मंच एटा के बैनर तले जिलाधिकारी को सौंपे गये महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल पद से हटाने की मांग की। इस दौरान विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम का नेतृत्व चौबसिंह सिंह धनगर एड. ने किया जबकि एटा बार अध्यक्ष रमेश बाबू एड. ने अध्यक्षता की, ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों के समक्ष नेतृत्वकर्ता अधिवक्ता चौबसिंह सिंह धनगर एड. ने कहा कि गत दिवस संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान के रचियता युग पुरुष, भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के प्रति अभद्र टिप्पणी करके अपमान किया है जो असोभनीय ही नहीं अक्षम्य है। गृहमंत्री की सोच व बाते यह स्पष्ट करती है कि गृहमंत्री इस देश को संविधान से नही धर्म भगवान के नाम चलाना चाहते है, देश के लोगो को धर्म और भगवान से आस्था है, लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के लिये संविधान सर्वोपरि है, लेकिन गृहमंत्री जनता को भ्रमित करके अपनी राजनैतिक कुटिल सोच सत्ता में बने रहने का कुप्रयास कर रहे है। उन्होने कहा कि गृहमंत्री द्वारा संसद में दिये ब्यान से बाबा साहब के करोड़ों अनुयायियों की भावना को गहरा आघात पहुँचा है ऐसी दशा में संवधिान के खिलाफ सोंच रखने वाले व्यक्ति को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। श्री धनगर ने कहा कि बाबा सहाब का अपमान बर्दाश्त नहीं और वहुजन हिताय अधिवक्ता मंच एटा महामहिम राष्ट्रपति से गृहमंत्री अमित शाह को तुरन्त पद से हटाने की माँग करता है। ज्ञापन सौपने वालों में बार अध्यक्ष रमेश बाबू एड, चौबसिंह सिंह धनगर एड. आकाश शर्मा एड॰, गुरदीप सिंह एड॰, हर्वेंद्र सिंह एड॰, जे.के.चक्रवर्ती एड., आर.बी. कुशवाह एड., यतेन्द्र कुमार एड. आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।