आग की चपेट में आया बुजुर्ग महिला का घर, हर दिल अजीज़ पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने की तत्काल मदद

आग की चपेट में आया बुजुर्ग महिला का घर, हर दिल अजीज़ पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने की तत्काल मदद

उन्नाव (बांगरमऊ).बांगरमऊ तहसील के गुलरिहा गांव में विधवा बुजुर्ग महिला शिवरानी पाल का घर आग की चपेट में आने से पूरी तरह तबाह हो गया। आगजनी में उनकी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई, जिससे परिवार को खाने-पीने तक की समस्या हो गई। इस विकट परिस्थिति में शिवरानी पाल ने सपा की राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद अन्नू टंडन को फोन कर अपनी पीड़ा साझा की।

शिवरानी पाल की स्थिति को समझते हुए अन्नू टंडन ने तुरंत जरूरी सहायता भेजी। सपा नेता विवेक शुक्ला ने पीड़ित के गांव पहुंचकर सामान वितरित किया और परिवार को सांत्वना दी। मदद में भोजन, कपड़े, और अन्य घरेलू आवश्यकताएं शामिल थीं, जिससे परिवार को नई जिंदगी शुरू करने में सहारा मिला।

शिवरानी पाल और उनके बेटे राम कैलाश पाल ने बताया कि लेखपाल ने सर्वे किया, लेकिन अब तक शासन से कोई सहायता नहीं मिली। आगजनी के बाद परिवार की स्थिति बेहद दयनीय हो गई थी।

अन्नू टंडन का मानवीय कदम

पूर्व की भाँति समाज सेवा मे हमेशा तत्पर रहने वाली सांसद अन्नू टंडन ने बिना देर किए मदद पहुंचाकर परिवार को राहत दी। उनका यह कदम मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण है,जबकि प्रशासनिक मदद में हो रही देरी ने सवाल खड़े किए हैं।

गांव के लोगों ने अन्नू टंडन के प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि प्रशासन भी जल्द से जल्द पीड़ित परिवार की मदद करेगा।