स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में वार्डो की भी होगी स्वच्छता प्रतियोगिता - प्रथम तीन वार्डो को किया जायेगा पुरस्कृत
सहारनपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत वार्ड स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले पहले तीन वार्डो को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रतियोगिता 29 अक्तूबर से 03 नवम्बर तक चलेगी। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने सभी सफाई निरीक्षकों से अपने-अपने वार्डो को नंबर वन लाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
सहायक नगरायुक्त/नगर स्वास्थय अधिकारी अशोक प्रिय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत वार्ड स्वच्छता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। शासन द्वारा वार्ड प्रतियोगिता में वार्डो के चयन के लिए अनेक मानक रखे गए हैं। इसमें वार्डो में सफाई व्यवस्था, ओडीएफ स्टेटस, सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों का रखरखाव व उनकी सफाई, घरों में सीवर कनेक्शन ओर सीवर वाटर का उपचार, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूडे़ का पृथक्करण और निस्तारण, प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग को रोकने के लिए वार्ड स्तर पर क्रियान्वन, वार्ड स्तर पर कूड़ा प्रबंधन और उसे कूड़ा निस्तारण केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था तथा पुर्नचक्रण की व्यवस्था के अलावा वार्डो में सड़कों, बाजारों, व्यवसायिक स्थानों की दो समय सफाई तथा शौचालयों की सफाई व्यवस्था, वॉल पेंटिंग, वृक्षारोपण आदि के साथ वार्डो का सौंदर्यीकरण आदि शामिल है।
सहायक नगरायुक्त ने बताया कि निर्धारित मानकों के आधार पर वार्डो को नंबर दिए जायेंगे। इन नंबरों के आधार पर पहले तीन वार्डो को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रतियोगिता 29 अक्तूबर से 03 नवम्बर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि नगरायुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों से अपने-अपने वार्डो को मानकों के आधार पर नंबर वन लाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। सहायक नगरायुक्त ने सफाई निरीक्षकों से कहा है कि वे अपने वार्डो में कूडे़ के वल्नरेबल प्वाइंट को समाप्त कर उन स्थानों का सौंदर्यीकरण करने के प्रस्ताव दें। उन्होंने बताया कि वे स्वयं हर रोज वार्डो में शौचालयों की सफाई आदि की स्थिति का जायजा लेंगे।