नगर निगम में जनसुनवाई करती नगरायुक्त गजल भारद्वाज जनसुनवाई में चार शिकायतों का हुआ तत्काल निस्तारण
सहारनपुर। नगर निगम में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान दस व्यक्ति अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। चार शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया, अन्य छह शिकायतों के सम्बंध में अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने व कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
टैगोर गार्डन पेपर मिल रोड वार्ड 21 निवासी ऋषिपाल सिंह पार्क का निर्माण पूरा कराने का प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि मौके पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया था, कुछ भाग में दीवार का कार्य कराया जा चुका है परन्तु मौके पर विवाद होने के कारण कार्य रुका हुआ है। इसी वार्ड में राज विहार कॉलोनी निवासी महेन्द्र प्रताप अतिक्रमण हटाने की मांग लेकर पहुंचे, जिस पर उन्हें आश्वस्त किया गया कि 31 अक्तूबर को अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा।
वार्ड 11 पैरामाउण्ट के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कॉलोनी में सड़क निर्माण व एसटीपी प्लांट के निर्माण की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वार्ड 33 यश विहार कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार सड़क निर्माण, वार्ड 60 हयात कॉलोनी निवासी इसरार अहमद नाली निर्माण और वार्ड 38 गुलशन धाम कॉलोनी निवासी डॉ.अमित भारद्वाज सड़क व नाली निर्माण का प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। निर्माण सम्बंधी इन सभी मामलों में नगरायुक्त ने क्षेत्रीय अवर अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 59 की पार्षद शाहिना प्रवीण ने मौहल्ला शाहमदार से अंसारियान मस्जिद तक सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
--------------------------